बिहार में अगले दो दिन तक तेज हवा के साथ भारी बारिश के आसार
Bihar Weather Today: बिहार सहित पूरे देश में मानसून इस बार अधिक देर तक सक्रिय रहने के आसार हैं। गुलाब चक्रवात (Gulab Cyclone) ने मानसून के लौटने का समय बढ़ा दिया है। बिहार में मानसून की सक्रियता बढ़ने से शुक्रवार को भी कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। पटना व आसपास के क्षेत्रों में सुबह में मौसम थोड़ा साफ हुआ, लेकिन दोपहर बाद से हल्के से मध्यम स्तर की बारिश शुरू हो गई। पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को पटना, नालंदा, शेखपुरा और बेगूसराय , समस्तीपुर, खगडिय़ा और सहरसा के लिए भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। दूसरी तरफ वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, बेगूसराय और अररिया में अति भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है।